दिल में अरमान

तू साथ मेरे है,तू पास मेरे है,
जानता हू मैं ये दिन सुनहरे हैं.
इस दिल की खातिर तू पास है मेरे,
जाने क्या क्या इस दिल में,अरमान तेरे हैं.

Comments